इस महाविद्यालय में बी० ए० प्रथम वर्ष एवं तृतीय वर्ष में प्रवेश निम्न आधार पर होगा |
1. इस महाविद्यालय में बी० ए० भाग 1 एवं भाग 2 की परीक्षा उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्रा नए सिरे से प्रवेश आवेदन पत्र भरकर कार्यालय में जमा करेंगे |2. ऐसे नियमित छात्र/छात्रा जो वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण होंगे उन्हें उसी कक्षा में पुनः प्रवेश नहीं दिया जायेगा |
3. बी० ए० भाग 1 व 2 के समयावधि में यदि किसी छात्र/छात्रा की गतिविधियाँ अवांछनीय रही तो अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा |
4. किसी भी छात्र/छात्रों को बिना कारण बताएं उसके प्रवेश को निरस्त किया जा सकता है | प्रवेश शुल्क जमा करते समय प्रवेशार्थियों को प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा |
5. बी० ए० प्रथम वर्ष के सभी छात्र/छात्राओं को अपने पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो की दो प्रतियाँ तथा बी० ए० द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र/छात्राओं को इसी प्रकार के फोटो की एक प्रति (फोटो के पृष्ठ भाग पर अपना नाम तथा कक्षा स्पष्ट अक्षरों में लिखें) |
6. चरित्र प्रमाण पत्र मूल प्रति |
7. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति के प्रवेशार्थी तहसीलदार/उपजिलाधिकारी से प्राप्त जाति प्रमाण प्राप्त की सत्यापित प्रति लगायें |
8. अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग के प्रवेशार्थी जिला हरिजन एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा प्रदत्त फार्म भी जमा करें | इस प्रपत्र के अभाव में उन्हें शुल्क मुक्ति का लाभ नहीं मिल सकता है |
प्रवेश के लिए विशेष अनुबन्ध
1. प्रवेश लेने के निरन्तर एक सप्ताह तक अनुपस्थित रहने वाले छात्र का प्रवेश निरस्त कर दिया जायेगा | कक्षाओं में नियमित रहना अनिवार्य है |
2. अनुचित साधनों के प्रयोग के कारण विश्वविद्यालय परीक्षा में निलम्बन किये जाने वाले छात्रों को निलम्बन की अवधि बीत जाने के उपरान्त परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी प्रवेश से रोका जा सकता है |
3. प्रवेश हेतु निर्धारित मानकों को पूर्ण न करने वाले अभ्यर्थी आवेदन न करें | इस पर विचार नहीं किया जायेगा तथा किसी प्रकार का पत्राचार भी इस सम्बन्ध में नहीं किया जायेगा |
प्रवेश समिति का गठन
महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के प्रवेश हेतु प्रति वर्ष एक प्रवेश समिति गठित की जाती है, जिसकी सूचना यथासम्भव प्रसारित की जाती है | यह समिति छात्र/छात्राओं का साक्षात्कार लेने के पश्चात ऐसे सफल छात्र/छात्राओं के नामों की संस्तुति करेंगी जो प्रवेश हेतु दिए गये मानकों को पूर्ण करती है |