पाठ्येत्तर क्रिया-कलाप (सुविधाएं)
सांस्कृतिक क्रियाकलाप
महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा के सम्बर्धन हेतु समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं मंचन किया जाता है |क्रीड़ा एवं खेल कूद
विद्यार्थी के मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास के लिए महाविद्यालय में विश्वविद्यालय स्तर के विभिन्न खेल-कूदों का प्रबन्ध किया गया है | विभिन्न खेलों के कप्तान क्रीड़ा प्रभारी के निर्देशन में खेलों का आयोजन करते रहते है |महाविद्यालय के समस्त शिक्षार्थियों को खेल-कूद के लिए महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करना होगा | खेल के लिए शिक्षार्थियो को जो क्रीड़ा सामाग्री नष्ट की जाती है या गायब होती है तो दण्ड के साथ अर्थदण्ड भी वसूल किया जा सकता है | विद्यार्थियो से अपेक्षा की जाती है कि क्रीड़ा शालीनता की भावना के साथ खेल-कूद में भाग लेंगे | महाविद्यालय में छात्रों के लिए आउटडोर एवं मौसम की अनुसार उपलब्ध करायी जाएगी |
1 – प्रत्येक छात्र को केवल अपने खेलने के लिए क्रीड़ा सामाग्री दी जायेगी जिसका उपयोग वह केवल क्रीड़ा प्रांगण में ही करेगा |
2 – किसी भी स्थिति में कोई छात्र-छात्रा कोई क्रीड़ा सामाग्री घर नहीं ले जायेगा |